ग्वालियर। ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में एक बड़ा हादसा टल गया । यहां पीडीएस के चावल से भरा हुआ एक तेज गति से जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पुलिस के एसडीओपी के दफ्तर और बाउंड्री को तोड़ते हुए उसमे घुस गया वह तो अच्छा रहा कि ट्रक दीवाल से टक्कर के बाद घर से टकराने से पहले ही पलट गया इसलिए कोई गम्भीर हादसा होने से बच गया। इस घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया । पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ट्रक का चालक और क्लीनर भाग निकले।
ट्रक में भरा था पीडीएस का चावल
भितरवार थाने के टीआई धवल सिंह ने बताया कि ट्रक में सरकारी उचित मूल्य दुकानों से मिलने वाले पीडीएस के चावल भरे हुए थे जिन्हें वह सप्लाई करने के लिए निकला था । चावल के बोरों से लदा हुआ यह ट्रक जैसे ही भितरवार की मैन सड़क से निकला वैसे ही तेज स्पीड में जा रहा ट्रक बेकाबू होकर बगल में स्थित बंगलो की दीवालों में जाकर टकरा गया। यहां एसडीओपी का बंगला और ऑफिस भवन अलग बगल में ही है । ट्रक ने दोनो की दीवालों को तोड़ा। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यह ट्रक इतना बेकाबू हुआ कि सडक किनारे स्थित पुलिस एसडीओपी के दफ्तर की दीवार को तोड़ते हुए उनके बंगले की भी बाउंड्री वाल तोड़कर अंदर घुस गया। अच्छा तो यह रहा कि ट्रक बाउंड्री को तोड़ने के बाद ही पलट गया । अगर यह बंगले में घुस जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । टीआई धवल सिंह ने बताया कि जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंच सके घटना करने वाले ट्रक का चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है साथ ही ट्रक में भरे पीडीएस के चावल को लेकर भी पता कर रही है कि वह कहां से कहाँ जा रहा था ?