ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के छीमक गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी एवं उसके घर वालों पर उसका सौदा करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वह गौरव प्रजापति से उसके संबंध थे। वह उसे पहली जून को अपने साथ शादी करने का झांसा देकर ग्वालियर लाया था और बहोडा़पुर इलाके में रखकर उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। इस बीच गौरव के भाई संजय ने पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ लिया ।
शादी कराने का आश्वासन दिया था
पुलिस को संजय ने आश्वासन दिया कि वह गौरव से अंजलि की शादी करा देगा। लेकिन बाद में गौरव को उसके घर वालों ने गायब कर दिया और अंजलि की शादी शिवपुरी जिले में कर दी। जबकि वह शादी के खिलाफ थी। उसकी इस अवैध शादी में संजय के साथ प्रवीण विनोद बल्लू धन सिंह लल्ला और सतीश आदि भी शामिल रहे थे। यह लोग उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे और माता-पिता से बात भी नहीं करने दे रहे थे। लड़की के मुताबिक संजय आदि ने उसका सौदा इन लोगों से कर दिया था इसलिए वह लड़की को प्रताड़ित कर रहे थे किसी तरह ही अंजलि नामक यह युवती अपनी बहन के पास पहुंची बहन उसे लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंची। लड़की ने गौरव उसके घर वालों सहित उसे जबरन शादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।पुलिस ने इस मामले में युवती को महिला थाने भेज दिया है और उसकी शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।