ग्वालियर । ट्रेन दुर्घटना होने पर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने और दुर्घटना के दौरान दुर्घटना स्थल पर फंसे लोगों की मदद के लिए रेलवे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास मॉक ड्रिल की गई जहां दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद मौके पर फंसे लोगों और घायलों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने और बचाव कार्य की रिहर्सल की गई.
एनसीआर जोन इलाहाबाद की डिप्टी चीफ सेफ्टी ऑफिसर मनीषा गोयल की देखरेख में आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास ट्रेन दुर्घटना होने पर बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल की गई इस दौरान एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन गाजियाबाद, एसडीआरएफ ग्वालियर की टीम, आरपीएफ जीआरपी मेडिकल ट्रैफिक और रेलवे प्रशासन की टीम यहां मौजूद रही यहां मॉक ड्रिल के लिए एक्सीडेंट का सीन तैयार किया गया था जिसके बाद लोगों तक कैसे जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए और घायलों को उपचार मिल सके इसके लिए मॉक ड्रिल में शामिल हुई सभी टीमों के सदस्यों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करने का कार्य किया.