– प्रदीप शर्मा-
भिण्ड । अगर आप इनको देखकर इनके कोई गुंडा मवाली होने का अंदाज़ लगा रहे हैं तो आप गलत है । भले ही इनके हाथ मे देशी कट्टा है और ये एक बायरल वीडियो में गाँव के सरपंच और उनके बेटे को धमकाते हुए दिख रहे हैं लेकिन हैं ये शासकीय स्कूल के शिक्षक।
महिला सरपंच को धमकाया
भिंड में एक शिक्षक द्वारा गांव की महिला सरपंच और उसके बेटे पर कट्टा तान कर धमकाने का वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना के बाद ग्रामीणों ने कट्टा धारी शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली अंतर्गत आने वाले जामुना गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक किशन शाक्य को कुछ दिन पहले ग्राम वासियों की शिकायत के चलते निलंबित कर दिया था, निलंबन के उपरांत आरोपी शिक्षक लगातार जामना गांव के स्कूल में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर पर साइन कर रहा था, आज जब शिक्षक स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने ऐतराज जताते हुए स्कूल में आने से मना किया तो शिक्षक किशन लाल शाक्य आक्रोश में आ गया और ग्रामीणों पर शिकायत कर सस्पेंड कराने का आरोप लगाते हुए अपने बैग में रखा हुआ अवैध तमंचा निकाल लिया ।वह सरपंच गंगा देवी और उनके बेटे सोनू शर्मा को कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा,तभी मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मास्टर जी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने कट्टा धारी शिक्षक को पकड़ कर देहात थाने लाये और पुलिस के हवाले कर दिया, देहात वाला पुलिस ने आरोपी शिक्षक खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, आरोपी शिक्षक पर पांच साल पहले भी गाता गांव में पदस्थ अपनी शिक्षक पत्नी पर कट्टे से फायर करने का आरोप लग चुका है।