भोपाल । केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने भोपाल में होने के बावजूद पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सौंपे गए नए दायित्व को तत्काल ग्रहण नही किया बल्कि जैसे ही उन्हें इसका पता चला वे तत्काल सपरिवार सिवनी मालवा की तरफ जंगल मे निकल गए।
घोषणा होते ही बंगले से निकले
तोमर शनिवार को भोपाल में ही थे। उन्हें दोपहर में अनेक बैठकों में शामिल होना था लेकिन जैसे ही दिल्ली से उन्हें प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाने की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही उन्होंने विधायक रामपाल को बुलाया और अचानक उनके साथ सपरिवार निकल लिए । जब तक लोग फूल मालाएं लेकर पहुंचे वे वहां से जा चुके थे।
चाँदगढ़ कुटी पहुंचे
संयोजक बनते ही तोमर दोपहर करीब 2:30 बजे अपने परिवार व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के साथ सिवनी मालवा पहुंचे जहां श्री भीलट देव रेस्टहाउस में कुछ देर रुकने के बाद वे सिवनी मालवा तहसील के ग्राम भैंसादेह के समीप प्रख्यात चाँदगड़ कुटी पहुंचे जहां प्रख्यात सन्त हीरापुर वाले महाराज जी से आशीर्वाद लिया। महाराज जी यहीं चतुर्मास कर रहे हैं । तोमर सहित सभी लोग महाराज जी की शरण मे करीब ढाई घन्टे रहे।