भोपाल। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन के लिए आज सुबह रवाना हुई टॉप प्रायोरिटी ट्रेन वंदे भारत ट्रेन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया भी सवार है जिन्हें आज ग्वालियर पहुंचना है।
सुबह भोपाल से रवाना हुई थी ट्रेन
वन्दे भारत ट्रेन सैकड़ों यात्रियों को लेकर सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी । इसे ग्वालियर होकर आगे जाना है।
कुरवाई स्टेशन के पास लगी आग
बताया गया है कि यह ट्रेन जैसे ही कुरवाई रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तभी अचानक उसमे आग लग गई। गाड़ी की बोगी नम्बर सी 14 में से अचानक धुआं उठा और आग की लपटें भी दिखने लगीं । इसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया । ट्रेन के स्टाफ में भी खलबली मच गई। फटाफट गाड़ी के इमरजेंसी स्टॉपेज की व्यवस्था कराई गई। रेलवे कंट्रोल रूम और आसपास के स्टेशनों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
रेलवे सूत्रों और ट्रैन में यात्रा करने वालो के जरिये मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं हैं।
बैटरी में लगी आग
बताया गया है कि कोच में लगी बैटरी में स्पार्किंग होने के बाद यह आग फैली । इसमें पहले तो बैटरी ही पूरी तरह जलकर खाक हो गईं । रेलवे के आला अफसर भी मौके पर पहुंच रहै हैं।