भोपाल। भोपाल से नागदा एक संमारोह मे शिरकत करने हेलीकॉप्टर से गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कार्यक्रम के बाद अपना हेलीकॉप्टर वही छोड़ना पड़ा और कार से वापिस लौटना पड़ा । ऐसा उन्हें हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी चलते हुए करना पड़ा।
बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह सरकारी आयोजन में भाग लेने नागदा पहुंचे थे। उन्होंने नागदा को नया जिला बनाने का भी ऐलान किया । लेकिन जब वे हेलीपेड से समारोहस्थल पर चले गए तभी हेलीकॉप्टर स्टैंड से थोड़ी दूर पर आसमानी बिजली कड़कड़ाते हुए गिरकर जमीन में समा गई। इसकी धमक और तेज़ आवाज के चलते आसपास के इलाके में धरती सी हिल गई और इसके चलते हेलीकॉप्टर में तंकनीकी खराबी भी आ गयी।
जब सीएम का कार्यक्रम खत्म हुआ तो इंजीनियरों ने बताया कि गाज गिरने से हेलीकप्टर में तंकनीकी खराबी आ गयी है । आखिरकार उन्हें वापिस सड़क मार्ग से ही लौटने का निर्णय लेना पड़ा।