ग्वालियर।ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर बिहार के रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है बाद में आरोपी द्वारा शादी करने से इनकार करने पर पीड़िता ने जनकगंज थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थी यही बिहार के रहने वाले गौरव तिवारी नाम के युवक से उसकी मित्रता हुई इस बीच गौरव ने उसे शादी का झांसा दिया इसके बाद युवती उसे अपने घर लेकर भी आई थी इस दौरान आरोपी द्वारा ग्वालियर में ही उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया बाद में आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया है ऐसे में परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत जनकगंज थाने में की थी, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.