दरभंगा। विहार के चर्चित नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियारों से नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी गई। उनका खून से लथपथ शरीर उनके ही घर मे पड़ा मिला। उनके घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।
यह घटना दरभंगा जिले के बिरोल थाना इलाके में पड़ने वाले जीरत गाँव की है । जीतन यहां अकेले रहते थे।
उनके दो बेटे है । एक मुकेश सहनी और दूसरे संतोष सहनी । दोनो की शादी हो चुकी है। एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर मुकेश मुम्बई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं। मुकेश सहनी की वीआईपी महागठबंधन में शामिल है। वे राज्य के पशुपालन मंत्री रह चुके हैं।