ग्वालियर। ग्वालियर में सायवर ठग अलग अलग तरीकों से लोगों को बहला फुसलाकर ठगने से बाज नही आ रहे। इस बार शातिर ठगों द्वारा टेलीग्राम चैनल के जरिये एक रिटायर्ड बीएसएनएल अधिकारी को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का सपना दिखा कर 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया.
रिटायर अधिकारी को ऐसे लिया झांसे में
शातिर ठगों ने टेलीग्राम एप पर थाटीपुर के जीवाजी नगर में रहने वाले रिटायर्ड बीएसएनएल अधिकारी राकेश चंद्र को पार्ट टाइम व्यवसाय का झांसा दिया और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर रुपए इन्वेस्टमेंट कराए और उन्हें डबल भी कर दिया । ठगों द्वारा हर बार टास्क बढ़ाते हुए तकरीबन 15 लाख रुपये जमा करा लिए। जब और रुपये मांगे तब उन्हें ठगी का पता लगा।
सायबर थाने में केस दर्ज जांच शुरू की
ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड अधिकारी द्वारा क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग में शिकायत की है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपियों का जल्द से जल्द सुराग लगाकर उनको गिरफ्तार कर जो रकम ठगों द्वारा उनसे ह्ड़पी गई है उसे वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा।