दतिया। दतिया जिले में गैंगरेप की एक सनसनीखेज और बुरी घटना सामने आई है। यहां चार लड़कों ने एक नाबालिग सहित दो लड़कियों के साथ घेरकर दुष्कर्म किया । इससे आहत होकर एक लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की तब मामला खुला। आत्महत्या की कोशिश करने वाली लड़की की हालत गंभीर है उसे उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया गया है। इसमे चार चारो आरोपी नामजद है जिनमे एक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का लड़का बताया गया है। गुस्साए लोगों ने देर रात थाने का घेराव भी किया।
रेप पीड़िताओं में एक नाबालिग
बताया गया कि घटना जिले के उनाव कस्बे की है । यहां के रहने वाले चार लड़कों ने दो लड़कियों जो कि आपस में सगीं बहने हैं , को घेरकर उनके साथ बारी – बारी से अमानवीय ढंग से दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। लडकिया इस घटना से बुरी तरह टूट गईं बल्कि गम्भीर रूप से पीड़ा से भी ग्रस्त हो गई लेकिन वे बहुत भयभीत हो गईं । इस अमानवीय घटना की शिकार बनी लड़कियों में से एक नाबालिग है उसकी उम्र अभी महज 16 वर्ष है।
एक ने फांसी लगाई
इस घटना से दोनो लड़कियां इतनी भयभीत होकर आत्मग्लानि में डूब गईं कि गुमशुम हो गईं । इनमे से एक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की तब यह मामला खुला। इसके बाद पुलिस को घटनाक्रम की सूचना मिली । पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उसे झांसी रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत गम्भीर बनी हुई है।
चार आरोपियो में एक बीजेपी नेता का बेटा
बताया गया है कि इस मामले में पीड़िताओं ने जिन चार कुकर्मियों के नाम बताए हैं उनमें से एक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का बेटा है। पुलिस अधीक्षक शर्मा का दावा है कि दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं ।
गुस्साई भीड़ का थाने का घेराव
इस घटना की जानकारी और इसमे बीजेपी नेता के बेटा के शामिल होने की जानकारी मिलते ही कस्बे में नाराजी फैल गई। पीड़ितों के परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही गुस्साए आमजन भी थाने पहुंच गए और उसका घेराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में फांसी लगाने वाली छात्रा के उपचार पर पुलिस की निगाह है। इस घटना को लेकर उनाव थाने में चार आरोपियों बीजेपी मंडल अध्यक्ष भज्जू राय का बेटा ध्रुव राय, विक्की साहू,अरविंद यादव और रमन यादव के खिलाफ धारा 342,376,354,7/8,पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया कारवाही शुरू कर दी है। बताया गया है कि दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है लेकिन अभी पुलिस इनकी पुष्टि नही कर रही है।
गृहमंत्री के क्षेत्र की घटना
यह घटना प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के न केवल जिले बल्कि उनाव उनके स्वयं के कार्यक्षेत्र में घटित होने से अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है।