दतिया। स्थानीय राजघाट कॉलोनी क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या की गई है। शव के ऊपर एक बड़ा पत्थर पड़ा मिला है। साथ ही मृतक अपने हाथ में बेल्ट पकड़े हुए। कालोनी वासियों ने सुबह सूचना दी थी कि बीच रास्ते में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान नरेश पाल के रूप में हुई है।
पहले दोस्तो के साथ मृतक ने पी शराब
पुलिस के अनुसार मृतक नरेश पाल को शनिवार रात शराब विक्रेता ठाकुर कुशवाहा और खत्री पाल के साथ देखा गया था। जिन पर मृतक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि विवाद से पहले आरोपियों ने मृतक के साथ में बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान शराब के नशे में उक्त लोगों के बीच विवाद हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।