भोपाल । डॉ मोहन यादव की सरकार में हाल ही में शपथ लेने वाले वन और पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई है। आरोपी ने भाजपा का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनकर उन्हें मोबाइल पर कॉल किया और उनसे पांच लाख रुपए की मांग की गई। शक होने पर रावत ने पार्टी संगठन से बात की तो पता चला कि उन्हें ऐसा कोई काल नही किया गया तो उन्होंने राजधानी की क्राइम ब्रांच में शिकायत की । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि आरोपी मध्यप्रदेश का ही रहने वाला है. बताया गया कि बीती 19 जुलाई को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज की गई।
कॉल कर बोला – हर व्यक्ति के हिसाब से लगेंगे पांच लाख रुपए
रावत ने शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास मोबाइल नंबर 9285127561 से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का पर्सनल सेक्रेटरी बताया। कॉलर ने उसने बोला कि ‘विजयपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए कुछ लोगों की व्यवस्था करा देंगे, जो आपका पूरा काम देखेंगे। हर व्यक्ति के हिसाब से पांच लाख रुपए लगेंगे।’ रावत ने दो-तीन बार तो उसकी बात को अनसुना करके टाल दिया, लेकिन कॉलर का बार – बार फोन करता रहा।
गम्भीर होकर कर रहा था बात
रावत के अनुसार इसके बाद कॉलर ने किसी अन्य शख्स से भी बात कराई। उसने खुद को भाजपा का संगठन महामंत्री डी. संतोष बताया। वह धीरे-धीरे और गंभीर आवाज में बात कर रहा था। रावत का कहना है कि उन्हें हालांकि शक तो उसी वक्त हो गया था, जब उसने संगठन महामंत्री का नाम गलत बताया। क्योंकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं।
सच्चाई पता चलते ही कराई एफआईआर
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से रावत विधायक रहे हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने का बाद विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद विजयपुर सीट पर उपचुनाव होना है।वे 8 जुलाई को मंत्री बन गए है । मंत्री बनने के बाद कॉलर उनसे चुनाव के लिए पैसे मांग रहा था। रावत ने बताया कि कॉलर कह रहा था कि चुनाव में आपकी मदद करते रहेंगे। कॉल आने के बाद मंत्री रावत ने अपने स्तर पर संगठन के लोगो से जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है। रावत को समझ आ गई यह उन्हें ठगने का प्रयास है । इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पूरी घटना बताकर शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की । बाद में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष
बीएल संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री है , जबकि वन मंत्री रावत से पैसे मांगने वाले ने खुद को डी. संतोष का पीए बताया। वहीं, जिस दूसरे शख्स से बात कराई, उसने डी. संतोष बनकर ही बात की।