ग्वालियर। आज एसपी ऑफिस में चल रही जन सुनवाई में बैठे अफसर तब परेशान हो उठे जब एक युवक ने थाना प्रभारी पर उनके परिवार को प्रताड़ित करने और एक आरोपी को छूट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के उद्यनिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह पर हो रहा है।
जन सुनवाई में पहुंचे ग्वालियर के बड़ागांव मुरार में रहने वाले सतीश यादव और उनके परिवार ने ग्रामीण विधानसभा से विधायक मंत्री भारत सिंह कुशवाह के इशारे पर बिजौली थाना प्रभारी साधना कुशवाहा द्वारा प्रताड़ित किए जाने और जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है । पीड़ित पक्ष ने इसके साथ ही आरोप लगाया है कि इलाके के बदमाश गजेंद्र यादव को मंत्री भारत सिंह कुशवाहा द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है और आए दिन होने धमकियां मिल रही हैं इतना ही नहीं उनके खिलाफ साधना सिंह कुशवाह द्वारा कई झूठे प्रकरण भी दर्ज कराए गए हैं जिस में जमानत पर बाहर आने के बाद उन्हें फिर से धमकाया जा रहा है।
अफसरों से की निष्पक्ष जांच की मांग
पीड़ित पक्ष ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी और इस मामले में उचित एवं निष्पक्ष जांच कराकर फरियादी पक्ष को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।