ग्वालियर ग्वालियर में बाहुबलियों का कहर कम होने का नाम नही ले रहा। डबरा में एक युवक की चलती कार में निर्मम पिटाई और तलवे चटवाने का वीडियो बायरल होने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने जैसे तैसे राहत ली तो अब आदिवासी को जमीन हड़पने के लिए पीटने और जूतों की माला पहनाने का वीडियो बायरल होने लगा। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के भितरवार के गोहिंदा में जमीन हड़पने को लेकर आदिवासियों से मारपीट कर उन्हें जूते चप्पल की माला पहनाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है। पीडि़तों का आरोप है कि उनके साथ पहले मारपीट की गई और दबंगों ने उन्हें जूते चप्पल की माला भी पहनाई।मामले में नानू तिवारी नामक मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों का नाम सामने आया है।
रिपोर्ट के इंतज़ार में थाने के बाहर बैठे आदिवासियों का वीडियो बायरल
आदिवासियों का थाने में रिपोर्ट लिखे जाने के लिए इंतजार करने का वीडियो इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने नानू तिवारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया है। इस संबंध में एसपी राजेश सिंह ने बताया कि आदिवासियों से मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।