ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुछ चेहरे चुनाव के दौरान दिखते हैं और बाद में पंछी की तरह उड़ जाते हैं कांग्रेस सरकार ने भी वादे किए थे लेकिन पिछले 15 महीने की सरकार के दौरान कांग्रेस ने जो सरकार ने वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया। मैं तो यह मानता हूं कि जिसने जनता के साथ जो भी वादा किया है अगर उसे जिसने नहीं निभाया हो तो उससे बड़ा विश्वासघात कोई नहीं हो सकता ।
उन्होंने कहाकि पिछले 3 वर्षों में शिवराज सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर का कायापलट हुआ है क्या कोई सोच सकता था कि छोड़ देखा नाले पर एलिवेटेड सड़क चलेगी क्या कोई सोच सकता है कि कुछ महीने में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। बहुप्रतीक्षित ग्वालियर में पेयजल के लिए 20 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई। कांग्रेस के शासन में कहा जाता था कि खजाना खाली है ग्वालियर चंबल ने भरपूर सीट दी कांग्रेस को लेकिन कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया विश्वासघात किया और पूर्ण रूप से अंचल के लोगों के साथ धोखा किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से एक नया ग्वालियर एक नया चंबल अंचल विकसित होने जा रहा है.
बाल्मीकि समाज के सम्मेलन में शामिल हुआ
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अलग अलग संगठनो और समाज के लोगों को आपस मे जोडने के लिए लगातार सामाजिक आयोजन और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में ग्वालियर के फूलबाग स्थित गुरूद्धारे के पास मोती पैलेस में बाल्मीकि समाज का सामाजिक सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें केन्द्रीयस मंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाल्मीकि समाज की जमकर तारीफ की और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई समारोह में बाल्मीकि समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ही बाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे यहां बाल्मीकि समाज द्वारा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है बाल्मीकि समाज द्वारा हमेशा देश की अखंडता से लेकर सीमा की रक्षा तक हर क्षेत्र में देश में योगदान दिया है, भारत की आध्यात्मिक सामाजिक और आर्थिक प्रगति में बाल्मीकि समाज का हमेशा सहयोग रहा है, आज इस समाज के सामाजिक अतिथियों के साथ सम्मेलन में शामिल होने का मौका मुझे मिला है इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं.