ग्वालियर। मुरार थाना अंतर्गत एक सुरक्षाकर्मी ने जहर गटक लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी ताे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़ागांव निवासी 42 वर्षीय अमर पुत्र विशनस्वरुप पांडे सुरक्षागार्ड की नौकरी करता था। हर दिन की तरत वह काम से लौटकर आया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। अमर ने आत्महत्या की या उसे किसी ने जहर दिया इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है।
पुरानी छावनी थाना अंतर्गत एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम हाउस पहुंचा दिया और मर्ग दर्ज कर लिया है। बरा गांव की रहने वाली 51 वर्षीय पार्वती पत्नी पप्पू सिंह रात में घर पर सो रही थी। रात करीब 12 बजे पार्वती को कंधे पर जलन महसूस हुई लेकिन उन्होंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया। कुछ समय बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तब उन्हें अस्पताल लाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उनकी हालत देख जांच पड़ताल की तो कंधे पर सांप के काटने का निसान था। उपचार के दौरान पार्वती की मौत हो गई। तब सूचना पुलिस को मिली तो मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।