ग्वालियर। चिराग शिवहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंश जादौन द्वारा हवालात में चादर से फांसी लगाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है । थाने में आरोपी द्वारा फांसी का प्रयास किए जाने की घटना से हडकंप मच गया और आनन फानन में युवक को इलाज के लिए ग्लोबल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है ।
रिमांड पर लिया गया है आरोपी
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हत्या के मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया गया था और बीती रात उसने ठंड लगने की बात बताई थी जिसके बाद उसे ओढने के लिए चादर दी गई थी और उसी चादर से आरोपी अंश जादौन ने फासी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है जिसके बाद उसे इलाज के लिए ग्लोबल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
गर्ल फ्रेंड की मदद से किया चिराग का कत्ल
आपको बता दे कि डबरा के सर्राफा बाजार में रहने वाले कारोबारी अनिल शिवहरे के इकलौते बेटे चिराग शिवहरे की बेरहमी से अंश जादौन ने अपनी कथित प्रेमिका की मदद से हत्या कर शव को जला दिया था।
हथियार, गाडी और मृतक का मोबाईल भी जब्त
डबरा निवासी कारोबारी के इकलौते बेटे चिराग शिवहरे की हत्या के मामले में उसकी कतिथ गर्लफ्रेंड भी इस साजिश में शामिल थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंश जादौन एवं उसकी गर्ल फ्रेंड की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाईल, गाडी और हथियार भी बरामद किया है।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि डबरा स्थित सर्राफा बाजार में रहने वाले कारोबारी अनिल शिवहरे के इकलौते बेटे चिराग शिवहरे की बेरहमी से उसके ही जूनियर अंश जादौन ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिये कंडे और पेट्रोल डालकर उंसकी लाश जलाई गई। उसके शरीर के जले हुए अवशेष नाले में फेंक दिए गए। पुलिस ने अंश जादौन को बीते रोज ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसने हत्या करना भी कबूल किया था।
यह बताई हत्या की बजह
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जब अंश जादौन से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि डबरा में रहने वाली दृष्टि ग्रोवर और चिराग उसके कालेज में सीनियर थे। दृष्टि और चिराग रिलेशन में थे। एक पार्टी के दौरान नवंबर 2022 में जब दृष्टि से उसकी मुलाकात हुई तो वह दृष्टि के नजदीक आ गया। दृष्टि दोनों के साथ रिलेशन में आ गई। इसी को लेकर जब चिराग को पता लगा तो वह झगड़ने लगा। इसी के चलते उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली। उसे ग्वालियर बुलाया और मार डाला। इस मामले में आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस ने जहां मृतक की कतिथ गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना में प्रयुक्त गाडी, हथियार आरोपी का मोबाईल और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है पुलिस आज पकडी गई युवती को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करेगी।