ग्वालियर। प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा के पिता को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दलित नेता पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने अब यूटर्न ले लिया । भांडेर की एक सभा मे उन्होंने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को चुनाव में जीतने की चुनौती देते हुए उनके दिवंगत पिता को जोड़कर अप्रिय और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर मिश्रा समर्थकों में खासी नाराजी है लेकिन इसके बाद अब बरैया ने पहली बार मुंह खोलते हुए अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से उन्हें (डॉ नरोत्तम मिश्रा ) को बुरा लगा है तो में खेद व्यक्त करता हूं उनके पिताजी हमारे पिताजी हमारे लिए सभी पूज्यनीय हैं।
सिंधिया पर साधा निशाना
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाल्मीकि समाज के सम्मान सम्मेलन में शामिल होने और उनके द्वारा बाल्मीकि समाज से खून का रिश्ता होने के बयान पर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने निशाना साधा है । उन्होने कहा है कि यह सब घबराए हुए लोगों के बयान हैं उनका कैसा रिश्ता यह दलितों के काए के संपर्क ? कौन सा दलित है जिसके कि सिंधिया जी से संबंध हैं। यहां बिल्ली चूहे को समझा रही है कि हमारे तुम्हारे संबंध है और अगर चूहा चला जाए तो उनके जाल में फंसेगा ही । यह फासिस्ट पार्टी के नेता है और सैक्युलर लोग फासिस्ट के चक्कर में नहीं फसेगा। भारतीय जनता पार्टी इन वर्गो के खिलाफ ही बनी है और यह पार्टी कभी इनके पक्ष में नहीं आ सकती है।
बीजेपी 50 सीटें नही जीत पाएगी
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे फूल सिंह बरैया ने दावा किया है कि अगर भाजपा इस बार 50 से अधिक सीटैं जीतकर दिखा दे तो वे भोपाल में राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे।