ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग लड़की को धोखे से पड़ोस में रहने वाले मनचले ने छत पर बुलाकर उसपर फायर ठोंक दिया। आरोपी की हरकत देख नाबालिग ने नीचे बैठकर खुद को बचाया और बदमाश का फायर करने का वीडियो भी बना लिया। बदमाश की इस हरकत से पूरा परिवार दहशत में आ गया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मुहैया कराई गई जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश विवेक यादव को कैंसर पहाड़िया से कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर झांसी रोड में 11 और कोतवाली में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इनमें 2 छेड़खानी व बलात्कार और बाकी मारपीट व धमकाने के हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि बदमाश विवेक ने नाबालिग को इंस्टाग्राम पर गोली मारने की धमकी दी थी और कमर की दोनों ओर कट्टे लगे फोटो भेजा था।बदमाश का मकान नाबालिग के घर के पास ही है। दोपहर 2 बजे नाबालिग जब छत पर पहुंची तो बदमाश विवेक भी छत पर आ गया और नाबालिग पर फायर ठोक दिया। घटना के समय घर में मां-बेटी अकेली थीं। दहशत की वजह से दोनों रात में शिकायत करने थाने आईं। बदमाश विवेक कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया है। पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बदमाश का एक रिश्तेदार पुलिस में है और उस पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मामले में इसका पुलिस से भी विवाद हो चुका है।
BREAKING NEWS
- वन अधिकार अधिनियम और पेसा एक्ट को लेकर टास्कफोर्स गठित, सीएम अध्यक्ष बने , जाने और कौन – कौन को मिली जगह
- डॉक्टर्स ने किए लाख प्रयास लेकिन अंततः ज़िंदगी की जंग हार गया छोटू
- 18 घण्टे लाश पोस्टमार्टम के लिए रखी रही, अस्पताल क्षेत्राधिकार के लिए लड़ते रहे, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
- अबकी बार अमरीका में फिर ट्रंप सरकार , मोदी ने दी बधाई
- महाराष्ट्र में बीजेपी सांसद की पत्नी को वॉटशेप पर धमकाया, ग्वालियर में केस दर्ज
- उप चुनाव में वोटिंग से पहले महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, सिविल सर्विसेज में आरक्षण में बढोत्तरी