ग्वालियर। शिवपुरी जिले के करैरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक की इलाज के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा हॉस्पीटल पर जमकर हंगामा किया गया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही एवं गलत इलाज करने का आरोप लगाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हाउस पहुंचाया लेकिन मृतक के परिजन पीएम कराने के लिए भी राजी नहीं हुए और मृतक के शव को अपने साथ ले गए। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम की है और अब झांसी रोड थाना पुलिस ने करैरा पुलिस को यह मामला सौंप दिया है।
शुभम हॉस्पिटल की घटना
शिवपुरी के करेरा थाने में पदस्थ आरक्षक सोनू पांडे की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें माधव नगर गेट के सामने हरिशंकर पुरम स्थित शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था देर रात इलाज के दौरान सोनू पांडे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उनके नाक और कान से खून आने लगा और थोड़ी देर में सोनू पांडे ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस आरक्षक की मौत पर जमकर हंगामा किया गया बाद में झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए और मृतक के शव को अपने साथ करैरा के लिए लेकर रवाना हो गए ।
करैरा पुलिस भी पहुंची
घटना की जानकारी पर करेरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जिस पर झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को करेरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई करैरा थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.