ग्वालियर। ग्वालियर में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों पर ₹10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है । हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुमित राजावत और उसके भाई अवधेश राजावत पर इस इनाम की ऐलान किया गया है । दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस के टीमें लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं इ। इसके साथ ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने माधव गंज थाने के एस आई प्रमोद शर्मा को निलंबित भी कर दिया है ।
सात दिन पहले पुलिस को की थी शिकायत
गौरतलब है कि मृतक छात्रा और उसके दोस्त ने 7 दिन पहले पुलिस से शिकायत की थी कि सुमित राजावत लगातार उसे परेशान कर रहा है और छात्रा की शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
अब तक की जांच में ये तथ्य मिले
पुलिस द्वारा की जा रही इस बहुचर्चित हत्याकांड को लेकर कई सबूत पुलिस के हाथ लगे है जिनकी कड़ियाँ जोड़ने का काम पुलिस कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच से पता चला कि छात्रा की हत्या का ताना-बाना ग्वालियर के कंपू इलाके में स्थित एक लॉज में बुना गया था। हत्या का मुख्य आरोपी सुमित रावत, उसके भाई उपदेश और सुमित के तीन अन्य साथी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हैं।
एक सप्ताह से कर रहे थे छात्राओं की रैकी
इसी दौरान यह भी पता चला कि यह बदमाश घटना के एक सप्ताह पहले से छात्राओं का पीछा करके उनके आने जाने के समय और रूट की 7 दिन से रैकी कर रहे थे। सोमवार को भी जैसे ही छात्रा अपनी सहेली के साथ कोचिंग से घर के लिए निकली, एक बाइक पर सवार बदमाश उसके पीछे आए। बेटी बचाओ तिराहे के पास पहले से ही सुमित रावत और उसके दो साथी बाइक पर मौजूद थे। जैसे ही अक्षया और सोनाक्षी पहुंची तो बाइक से यह बदमाश बगल से आए, बाइक पर पीछे बैठे सुमित ने सोनाक्षी को टारगेट कर गोलियां चला दी, लेकिन गोली अक्षया को लगी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बाल सुधार गृह में हुई बदमाशो से दोस्ती
पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में यह भी पता चला कि सामने आया कि संदिग्ध आरोपी शिवम और सूरज मुरैना के रहने वाले हैं। बानमोर में हत्या करने के बाद ज़ब वह बाल सुधार गृह गया था, तभी इनकी आपस में जान पहचान इनसे हुई।
दस दस हजार का इनाम घोषित
इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सूत्रों का दावा है एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। वही पुलिस की आधा दर्जन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना से लेकर दूसरे राज्यों तक में हत्यारो की तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच की भी दो टीमें लगाई गई हैं। कुछ मददगारों को पुलिस ने उठाया है।