ग्वालियर। शहर में फूड अडल्ट्रेशन विभाग ने कल एक बड़ी कार्यवाही की इसमें उसने बीच शहर में फूड सप्लीमेंट बेचने के लिए संचालित एक फर्म पर सेक्स बढ़ाने वाले इंजेक्शन और इएसआइ अस्पताल की सरकारी सप्लाई की दवाएं पकड़े जाने का दावा किया है। जिंसी नाला रोड पर माधव प्लाजा के सामने हेल्थ जोन नामक फर्म पर जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह छापेमार कार्यवाही की। यह संदेश जैन नामक व्यक्ति चलाता है लेकिन इस पर टेस्टेस्टेरोन इंजेक्शन के साथ अन्य दवाएं भी मिलीं।सभी दवाओं पर नाट फार सेल लिखा हुआ पाया गया। इस तरह की दवाओं को बेचने का लाइसेंस भी संचालक पर नहीं मिला। यहां दवाओं को सील किया गया और फर्म प्रतिष्ठान पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही माधव प्लाजा में स्थित प्रोटीन हट सप्लीमेंट प्रतिष्ठान पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार लश्कर श्यामू श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ यह कार्रवाई शुरू की। इस क्षेत्र में फर्जी हेल्थ सप्लीमेंट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। रविवार दोपहर टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर जांच की तो यह टेस्टोस्टेरोन इंजेक्शन जो सेक्स बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है बरामद किए गए। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल की सप्लाई कैसे यहां बिक्री की जा रही इसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में फूड अधिकारी राजेश गुप्ता, लोकेंद्र सिंह, निरूपमा शर्मा, राजस्व दल में निरीक्षक योगेन्द्र त्रिपाठी, हल्का पटवारी संतोष शर्मा, पटवारी कुलदीप श्रीवास सहित कोतवाली थाना का पुलिस बल शामिल रहा।
छापे में यह दवाएं भी रखी मिलीं
– टेस्टो रेपिड इंजेक्शन 100 एमएल- तीन
– प्रोनोम- दो द्
– अल्फा पी नार्डोबोलिन 250- एक
– ट्रेनबोलोन एसिटेट इंजेक्शन- दो
– सायटोम सोडियम- दो
– क्लेनब्यूटेरल हायड्रोक्लोराइड टैबलेटस यंग- आठ
– अल्फाबोलिन – दो
– टयूरिनबोल टैब- दो
डेका डयूरा नैंनड्रोलव- पांच
– टेस्टो टेस्टोस्टेरोन- पांच
– डायनोबोल- एक
– आक्सानाविर- एक
– स्टैन अवर- एक
– प्रोनिफोन क्लोमिपेनल सिट्रेट टैबलेटस- एक
– मेथानड्रापलेक्स
– सायप्रोहेपटाडिन
– इंसुलिन कार्टिज