ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाइसेंसी रायफल से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू करते हुए मृतक के शव को पीएम हाउस पहुंचाया है और मौके से राइफल बरामद की है माना जा रहा है राइफल साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत हुई है।
टीआई थाना थाटीपुर विनय शर्मा ने बताया कि भिंड जिले के लहार क्षेत्र के मूल निवासी और पेशे से पत्रकार एवं मैरिज गार्डन संचालक अभिषेक सक्सेना का दर्पण कॉलोनी में मकान है मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली रहता है और पूरा परिवार सेकंड फ्लोर पर निवास करता है अभिषेक अपनी राइफल लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आया था और परिवार ऊपर की मंजिल पर था तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और परिवार के लोग दौड़कर नीचे आए तो नीचे अभिषेक लहूलुहान हालत में मिला और गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
मृतक की लाश के पास पुलिस को लाइसेंसी राइफल और सफाई करने वाला ऑयल एवं अन्य सामान मिला है इससे प्रतीत हो रहा है कि राइफल साफ करते समय गोली चलने से उसकी मौत हुई है पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है.