ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू दर्पण कॉलोनी इलाके में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक अनियंत्रित डंपर एक कार और एक्टिवा बाइक में टक्कर मारते हुए घर की दीवाल से जा भिड़ा जिससे दीवाल खिड़की और खिड़की के बाहर रखे कूलर को नुकसान पहुंचा है गनीमत यह रही कि घर की दीवार गिरी नहीं अन्यथा घर में मौजूद लोगों को भी इससे काफी नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल हंड्रेड पर मामले की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है डंपर ग्वालियर नगर निगम का बताया गया है जो कि यहां पास में ही नाला सफाई कार्य के लिए पहुंचा था हालांकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया है एकाएक हुई इस घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल है बताया गया है कि जिस घर में यह घटना हुई उसमें छोटे बच्चे और महिलाएं मौजूद थी लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई.