ग्वालियर। दतिया के भगुआ पुरा थाना क्षेत्र के यात्रा गांव में विवाहिता की आग में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
गम्भीर हालत में ग्वालियर रैफर हुई थी महिला
घटना एक रोज पुरानी है जब आग से झुलसी घायल अर्चना शर्मा पति ऋषि शर्मा को गंभीर अवस्था में सेवड़ा अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था। यहां जयरोग चिकित्सालय में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मृतिका के भाई विनोद शर्मा ने बताया है कि उनकी छोटी बहन का उनके पास फोन आया था कि उनके ससुराली जन उसे मारना चाहते है जिसमें जेठ जेठानी नंद नंदोई शामिल हैं । लेकिन जब तक वह अपनी बहन के पास पहुंच पाते तब तक दोबारा से कॉल आया कि उसने आग लगा ली है जिसके बाद उसके ससुराली जन से अस्पताल छोड़कर फरार हो गए । गंभीर अवस्था में उसे ग्वालियर के जयारोग चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां उसका इलाज के दौरान निधन हुआ है।
मृत्युपूर्व कथन भी दिया
मृतका ने मरने से पहले एसडीएम को अपने बयान दे दिए हैं जिसमें जेठ जेठानी नंदोई पर प्लॉट पर जबरन कब्जे के लिए उसे आग लगाकर मारने की बात कही गई है । मृतिका के शव फिलहाल पीएम कराया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कार्रवाई के लिए नहीं पहुंची है।