ग्वालियर । भाजपा सरकार सागर के बड़तुमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण कर रही है। संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दतिया जिले में जिला टोली व विधानसभा टोलियां घोषित की गई हैं जो इस प्रकार है-
जिला टोली दतिया में वरिष्ठ भाजपा नेता रामबहादुर सिंह गुर्जर, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परशुराम अहिरवार, सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दतिया श्रीमती इंदिरा धीरू दांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. रामजी खरे शामिल हैं।
विधानसभा टोली दतिया में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मोर्चा पदाधिकारी दिलीप बाल्मीकि, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सेवंती भगत, जिला महामंत्री विपिन गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष श्री गोविंद ज्ञानानी शामिल है।
विधानसभा टोली भांडेर में विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, अजा मोर्चा जिला मंत्री कोमल कोरी, जिला पदाधिकारी अनु भारती, जिला महामंत्री आसाराम अहिरवार, जगदीश यादव, चुनाव प्रभारी हरिओम त्रिपाठी, यात्रा प्रभारी रूपसिंह सेंगर, यात्रा सहप्रभारी धर्मेंद्र आर्य शामिल हैं।
विधानसभा टोली सेवड़ा में पहलवान कुशवाह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह यादव, नगर परिषद इंदरगढ़ अध्यक्ष गौरी रूमस्वरूप मंडेलिया, जनपद अध्यक्ष सेवड़ा रविता रूस्तम जाटव, जिला उपाध्यक्ष काली चरण कुशवाहा, चुनाव प्रभारी श्री विनयक गुर्जर शामिल हैं।
BREAKING NEWS
- वन अधिकार अधिनियम और पेसा एक्ट को लेकर टास्कफोर्स गठित, सीएम अध्यक्ष बने , जाने और कौन – कौन को मिली जगह
- डॉक्टर्स ने किए लाख प्रयास लेकिन अंततः ज़िंदगी की जंग हार गया छोटू
- 18 घण्टे लाश पोस्टमार्टम के लिए रखी रही, अस्पताल क्षेत्राधिकार के लिए लड़ते रहे, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
- अबकी बार अमरीका में फिर ट्रंप सरकार , मोदी ने दी बधाई
- महाराष्ट्र में बीजेपी सांसद की पत्नी को वॉटशेप पर धमकाया, ग्वालियर में केस दर्ज
- उप चुनाव में वोटिंग से पहले महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, सिविल सर्विसेज में आरक्षण में बढोत्तरी