ग्वालियर। सीधी के पेशाब कांड जैसी घटना अब ग्वालियर जिले में भी हुई है वह भी एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह कस्बे डबरा से । यहां का वीडियो बायरल हुआ है। दो अलग अलग बायरल वीडियो में बदमाशों की दिल दहलाने वाली दरिंदगी रिकॉर्ड है। इसमे चलती हुई कार में एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है। उसके चेहरे पर क्रूरता से चप्पलें मारी जा रही है। युवक से मारपीट कर रहा शख्स खुद को पीड़ित से बाप कहलवा रहा है। अपने तलवे भी चटवा रहा है। घटना को चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों में से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वीडियो शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर बायरल हुआ। अनुमान है कि यह कार में दरिंदगी कर रहे लोगो ने खुद ही बनवाया लेकिन लीक होने से बायरल हो गया।इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कैमरे पर तो कुछ नही बोल रही लेकिन बातचीत में कह रही है कि आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह है वीडियो में
एक कार सड़क पर तेजी से दौड़ती जा रही है। इस कार में संभवतः 4 से 5 युवक बैठे हैं। गाड़ी में लाउड वॉल्यूम में गाना बज रहा है । कार सवार एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। उसे गालियां दे रहा है। उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ चप्पलें मार रहा है। युवक को पीट रहा शख्स उससे तलवे चाटने को कहता है। साथ ही खुद को बाप कहलवाते दिख रहा है। पीड़ित युवक रो रहा है। गिड़गिड़ा रहा है । बाप कहते हुए उसे बख्शने की दुहाई लगा रहा है तो अपराधी उसे और ज्यादा पीट रहे हैं।
डबरा हाइवे की है घटना
अब तक की पड़ताल के अनुसार पीड़ित युवक ग्वालियर की डबरा तहसील का रहने वाला है। यह घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे की बताई जा रही है।इस घटना के दो वीडियो सामने आए है। एक वीडियो 36 सेकंड का, तो दूसरा 42 सेकंड का है। युवक को पीट रहा शख्स खुद को गोलू गुर्जर बताते हुए कहता है कि गोलू गुर्जर कौन है? तेरा बाप। वह पीड़ित से अपने पैर भी दबवा रहा है और तलबे चटवा रहा है। घटना में एक और आरोपी तेजेन्द्र का नाम भी सामने आता है। बताते हैं कि पीड़ित युवक का कुछ दिन पहले डबरा में गोलू गुर्जर के भाई से झगड़ा हुआ था। उसके बाद वह बानमोर में जाकर काम करने लगा था। आरोपियों ने उसे ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के पास किसी परिचित से कॉल करवाकर बहाने से बुलवाया। यहां से बोलेरो में अपहरण कर ले गए। फिर उसके साथ मारपीट की।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी जयराज कुबेर का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें भेजी गई है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।