ग्वालियर। पाकिस्तान ने अपने प्रेमी से मिलने पहुंचे अंजू का ग्वालियर कनेक्शन सामने आने के बाद जहां एक और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और टेकनपुर स्थित अंजू के पिता के आवास पर पूछताछ की जा रही है तो वही दूसरी ओर हिंदू महासभा के 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद की भूमिका की जांच कराने की भी मांग की है ।
पिता ने भी बदला था धर्म
हिंदू महासभा नेता जयवीर भारद्वाज ने बताया कि गया प्रसाद द्वारा जिस तरह से बार-बार अपने बयान बदले जा रहे हैं और ईसाई धर्म को अपनाकर सुरक्षा केंद्र टेकनपुर के पास अपना निवास बनाया गया उसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल हो । हिंदू महासभा का आरोप है कि पाकिस्तान की युवक लव जेहाद फैला रहे हैं और उसके लिए लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके साथ ही हिंदू महासभा द्वारा शहर में ताजियों के साथ निकलने वाली डीजे पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है । हिंदू महासभा का कहना है कि डीजे पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी ताजियों के दौरान डीजे निकाले जा रहे हैं जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें। एसपी ऑफिस में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों से ज्ञापन देकर उनकी मांगों पर उचित है कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।