ग्वालियर। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में आदिवासी परिवार से मारपीट करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वारदात में शामिल दो आरोपित अभी फरार हैं। गोहिंदा गांव निवासी बनवारी आदिवासी की कृषि भूमि भितरवार करैरा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है। आरोप है गांव के ही चंद्रशेखर तिवारी, मदन तिवारी, किशन तिवारी द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार और शनिवार रात्रि आदिवासी परिवार से मारपीट की गई और उन्हें जूते की माला पहनाकर धमकाया गया था।
भितरवार थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया वारदात का मुख्य आरोपित नानू तिवारी को बागवई के पास से गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपित मदन तिवारी और किशन तिवारी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। रविवार दोपहर ग्रामीण एएसपी जयराज कुबेर भी भितरवार पहुंचे और उन्होंने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में आदिवासियों के साथ अमानवीयता के अन्य मामलों को देखते हुए आरोपितों पर प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की जा सकती है।भितरवार के गोहिंदा में जो घटना हुई है, उसमें नामजद नानू तिवारी के पिता मदन तिवारी का कहना है- जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस समय नानू वहां था ही नहीं। इसके सबूत उनके पास है। शाम 7 बजे वह खेत पर गया था, लेकिन इस दौरान उसने किसी तरह का झगड़ा नहीं किया। झोंपड़ी में आग लगाने की जो घटना बताई जा रही है, वह पूरी तरह गलत है।