ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस भी बड़ी अजब गजब है। बीते रोज एक बायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के लोग एक ऑटो चालक की निर्ममता से पिटाई करते दिख रहे थे । इसकके बाद दरोगा और होमगार्ड को लाइन अटैच कर दिया गया था। लेकिन चौबीस घण्टे बाद ही सब कुछ उलट गया । पुलिस ने पीड़ित ऑटो चालक के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली।टेंपो चालक और होमगार्ड सैनिक का एक टेंपो चालक को पीटते हुए वीडियो बहुप्रसारित हुआ था। इस मामले में अब टेंपो चालक की गलती भी सामने आई है। उसे जब हटने के लिए कहा गया तो उसने दरोगा से बदसलूकी की थी। इसी के चलते यह घटना हुई। दरोगा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने टेंपो चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
यह है पूरा मामला
राक्सी पुल पर ट्रैफिक पुलिस के दरोगा सिमोन खेस, होमगार्ड सैनिक शिवकुमार की ड्यूटी लगी थी। यह लोग ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान टेंपो चालक सचिन धानुक सड़क पर खड़ा हो गया। उसकी वजह से यहां जाम लग रहा था। दरोगा और होमगार्ड सैनिक ने उसे हटने के लिए कहा तो वह बदसलूकी करने लगा। दरोगा सिमोन खेस ने बताया कि होमगार्ड सैनिक ने उसे पकड़ा था, तभी हाथापाई की तो झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसके साथियों ने वीडियो बनाकर बहुप्रसारित कर दिया। इसकी शिकायत कंपू थाने में की। जिस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
ताला चाबी बनाने के बहाने घर में घुसे और माल समेट ले गए चोर
पगड़ी बांधकर आए दो चोर अलमारी का ताला सुधारने के बहाने घर में घुसे। महिला को बातों में उलझाया और अलमारी में रखे सोने के गहने व रुपये चोरी कर ले गए। यह घटना बहोड़ापुर इलाके की है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। बहोड़ापुर स्थित पंचशील नगर में रहने वाली मुन्नीदेवी बाथम के घर में रखी अलमारी का ताला खराब था। बीते रोज ताला सुधारने वाले दो युवक निकले। दोनों पगड़ी बांधे हुए थे। दोनों को महिला ने रोका। इसके बाद इन्हें ताला सुधारने के लिए कहा। दोनों अंदर आ गए। इसके बाद यह लोग ताला सुधारने लगे। तभी महिला से पानी मांगा। पानी लेने जब महिला गई तो यह लोग गहने व रुपये लेकर फरार हो गए।