ग्वालियर। ग्वालियर के माधव गंज थाना इलाके में कोचिंग से लौट रही 17 वर्षीय छात्रा अक्षया की सरेराह गुंडे द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसमें तीन आरोपी महाराष्ट्र तीन आरोपी राजस्थान और एक मध्यप्रदेश से पकड़ा गया है ।
राजस्थान – महाराष्ट्र से पकड़े
एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि माधव गंज थाना क्षेत्र के त्यागी नगर में मुख्य आरोपी सुमित राजावत और उसके भाई अवधेश राजावत ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था जिसमें अवधेश राजावत को कल मध्यप्रदेश के डबरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था बाकी के 6 आरोपियों में से तीन आरोपी महाराष्ट्र से दबोचे गए हैं और तीन आरोपी राजस्थान में मिले हैं । कुछ आरोपी ग्वालियर आ चुके हैं और कुछ रास्ते में हैं।
ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम
पुलिस के अनुसार छात्रा की हत्या का ताना-बाना ग्वालियर के कंपू इलाके में स्थित एक लाज में बुना गया था। हत्या का मुख्य आरोपी सुमित रावत, उसके भाई उपदेश और सुमित के 5 साथी इस पूरे कांड में शामिल रहे जिनमें आरोपियों ने मुरैना के बदमाशों के साथ मिलकर 7 दिन से रैकी की और सोमवार को भी जैसे ही छात्रा अपनी सहेली के साथ कोचिंग से घर के लिए निकली, एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पीछे आए। बेटी बचाओ तिराहे के पास पहले से ही सुमित रावत और उसके साथी बाइक पर मौजूद थे। जैसे ही अक्षया और सोनाक्षी पहुंची तो बाइक से यह बदमाश बगल से आए, बाइक पर पीछे बैठे सुमित ने सोनाक्षी को टारगेट कर गोलियां चला दी, लेकिन गोली अक्षया को लगी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई आरोपियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच और माधव गंज थाना पुलिस का विशेष योगदान रहा ।