जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की धरती सुबह से रुक रुककर कांप रही है । तीन बार से भूकम्प झटके आ चुके हैं । लोगो मे इससे भय व्याप्त हो गया है हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की कोई हानि की कोई सूचना नही है।
बताया कि जयपुर में 4.7 से 4.25 बजे तक सुबह रुक रुक कर तीन बार महसूस किए गए भूकंप के झटके । लोग घरों से बाहर निकले पहाड़ी एरिया में ज्यादा महसूस किए गए।