ग्वालियर मे सर्दी का सितम जारी है। पांच दिन बाद कल मंगलवार को यहां धूप खिली थी तो लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन आज फिर मौसम की मार झेलना पड़ रही है . पूरे ग्वालियर को कोहरे ने अपनी चादर में लपेट रखा है . सुबह के आठ बजे भी पारा 9 पर अटका है जबकि दो घण्टे पहले यह 8 था।
ग्वालियर में मंगलवार को धूप खिली हुई थी लेकिन बीती रात से ही मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा और देर रात आते आते कोहरे ने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया . सुबह चार बजे पारा 7 डिग्री सेल्शियस तक पहुंच गया जबकि सुबह 8 बजे भी वह 9 डिग्री सेल्सियस था. आज दोपहर तक सूरज के दर्शन होने की उम्मीद कम ही है.