ग्वालियर (Gwalior) | अंतरराष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत के तत्वावधान में पुरी की तरह ग्वालियर (Gwalior) महानगर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शनिवार (Saturday) 24 जून को सायं चार बजे जीवायएमसी मैदान से निकाली जाएगी.
आयोजक समिति के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ( रामू ) ने बताया कि जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ग्वालियर महानगर में भी भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस यात्रा मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सांसद श्री विवेक शेजवलकर सहित कई मंत्री सांसद विधायक सहित हज़ारों धर्म प्रेमी इस यात्रा में शामिल होंगे । रथ की ऊंचाई 29 फीट है, रथ की विशेषता यह है कि इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम लगा हुआ है. इसके चलते रास्ते में अगर कहीं तार या कोई अन्य रुकावट आती है तो रथ को नीचे-ऊपर आसानी से किया जा सकता है.