ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है और आगामी योजना क्या होगी, इसको लेकर चर्चा की है। जैसे कि कुंभ भगदड़ मामले के बाद केंद्र सरकार की प्लानिंग रही है। जिसके चलते पिछले दिनों की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद भी अब हालात सामान्य बने हुए हैं।
आगामी बिहार चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को लेकर विनोद तावड़े ने NDA की जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में जो सफलता प्राप्त की है। इसी तरह बिहार में भी मोदी जी के नेतृत्व में और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA एकजुट होकर लालू यादव और तेजस्वी यादव जी के गुंडाराज को खत्म करने के लिए बिहार की जनता एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ NDA को सरकार बनाने का मौका देगी, ये मेरा विश्वास है।