ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरार ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन बेहट की कृषि उपज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें बहुप्रतीक्षित टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी सड़कों का भूमिपूजन और नवनिर्मित तानसेन तहसील भवन तथा बेहट व हस्तिनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। सभा स्थल पर पहुँचने से पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान बेहट में गान महर्षि तानसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बेहट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर आत्मीय स्वागत किया जायेगा। वे खुले वाहन पर सवार होकर रोड़-शो के रूप में इन सामाजिक संगठनों का अभिवादन स्वीकार करने पहुँचेंगे। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से ग्रामीण विधानसभा को करोड़ों रुपए की सौगात मिल रही है इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण विधानसभा को कई सौगातें दे चुके हैं ऐसे में सीएम के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में भागीदारी करने की अपील की है.
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने बुधवार को बेहट में तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल व जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, छाया व पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, ध्यान रहे कि सड़क आवागमन प्रभावित न हो और लोगों को कम से कम दूरी तय करनी पड़े। उन्होंने हेलिपेड, रोड शो मार्ग व प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया।44 करोड़ रुपए लागत से हस्तिनापुर टिकटौली सिंचाई परियोजना, 85 करोड़ की लागत से खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहिसर तक व 44 करोड़ की लागत से जड़ेरूआ-बेहट से सूरों, चंदपुर व गुठीना होते हुए बहादुरपुर तक बनने जा रही डामरीकृत सड़क का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा करीब 6.40 करोड़ की लागत से हस्तिनापुर में बनकर तैयार हुए तानसेन तहसील भवन और बेहट व हस्तिनापुर में करीबन 6 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया जाएगा।