भिंड । दीपावली पर जहां पूरे देश मे आतिशवाजी चलाकर उत्सव मनाया गया वही चम्बल के भिंड में बर्चस्व के लिए कुछ बदमाशो ने बंदूकों की गोलियों से दशहत का और रक्तरंजित माहौल पैदा किया । यहां शहर में कोतवाली के समीप ही एक युवक को हथियारबंद लोगों ने घर पर ही घेरकर गोली मार दी । इलाज के लिए ले जाते समय युवक की रास्ते मे ही मौत हो गई । पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। घटना के बाद से तनाव और दहशत का माहौल है ।
आतिशबाजी के बीच शुरू हो गई गोलियों की गड़गड़ाहट
घटना सिटी कोतवाली इलाके में स्थित अग्रवाल कॉलोनी की है । जब लोग घर मे दीपावली उत्सव के तहत गोवर्धन पूजा कर आतिशबाजी चलाने में व्यस्त थे तभी अचानक कोतवाली के समीप ही स्थित अग्रवाल कॉलोनी में गोलियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई । बताया गया कि गोविंद नगर निवासी विष्णु यादव अपने भाई के साथ अग्रवाल कॉलोनी में अभी यादव के घर के पास पहुंचा तो दोनो में पहले मामूली विवाद हुआ और गालीगलौज के बाद गोलियां चलने लगीं । यहां विष्णु यादव को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई इसमे गोली लगने से विष्णु यादव घायल होकर तड़फने लगा । हमलावर उसे मृत समझकर आराम से हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले ।
ग्वालियर पहुंचने से पहले ही घायल ने तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । परिजनों ने भी रक्तरंजित पड़े विष्णु को देखा तो उसकी सांस चल रही थी। पुलिस अभिरक्षा में परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । वहां डॉक्टर्स में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने के चलते घायल युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । उसे रास्ते ही वापिस लेकर एम्बुलेंस जिला अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
सात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि गोविंद नगर निवासी विष्णु यादव और अग्रवाल कॉलोनी निवासी अभि यादव का विवाद पहले से चला आ रहा था । इसी पुरानी रंजिश के चलते विष्णु यादव अग्रवाल कॉलोनी में अपने बड़े भाई राहुल यादव ले साथ गया । वहां दोनो पक्षो में मुंहवाद हो गया । इस पर से गोलीबारी की घटना हुई। इनमें एक गोली सीधे मृतक के सीने में लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अभी तोमर, आशु तोमर, राहुल यादव, बन्टू यादव, भइयों यादव, रामसिंह तोमर व छोटे सिंह सहित कुल 7 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज दर्ज किया है।
तनाव और दहशत का माहौल
हत्या की सूचना मिलते ही मृतक विष्णु के सैकड़ो की संख्या में समर्थक पीएम हाउस पहुंच गए और वहां तनाव का माहौल बन गया । स्थिति को भांपते हुए पुलिस और प्रशासन के अफ़सर मौके पर पहुंच गए और वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। घटना के बाद गोविंद नगर और अग्रवाल कॉलोनी दोनो ही इलाकों में तनाव माहौल है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।