भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए पेंशन विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
बताया गया कि नगर निगम के एक पूर्व कर्मचारी ने शिकायत की थी कि उसके परिवार के एक पेंशन प्रकरण को आगे बढाने के लिए नगर निगम के पेंशन विभाग का कर्मचारी दौलत कुमार पैसे मांग रहा है । उसके पिता नगर निगम कर्मचारी थे उनके निधन के बाद अब उनकी पेंशन के लिए दस्ताबेजो में मां का नाम चढ़ना है । इसके बदले दौलत कुमार पैसो की मांग कर रहा है। लोकायुक्त ने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज जैसे ही उसने तीन हजार की रिश्वत दफ्तर में ही ली वैसे ही पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने दौलत कुमार घोसले को रंगे हांथो दबोच लिया । दौलत कुमार की अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।