ग्वालियर में मुंबई की तरफ जाने वाले ट्रैक पर डबरा के नजदीक ट्रेन हादसा।
आंतरी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी।
ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही थी मालगाड़ी,अप ट्रैक भी कई घण्टे रहा बधित।
आगरा से झांसी की तरफ जा रही थी मालगाड़ी।
- कई डिब्बे उतरने से कुछ घण्टो तक यातायात हुआ प्रभावित । अनेक गाड़िया समय से नही निकल पायीं । बाद में झांसी से आये स्टाफ ने बोगी हटाकर ट्रैक साफ कराया ।
बताया गया कि पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी है, हादसा किन कारणों से हुई है यह जानकारी भी मौके पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जोइंट रिपोर्ट तैयार की गई है।