ग्वालियर। डबरा में हत्या के आरोपी जसवंत सिंह के मर्डर के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट थाने के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में मोहाली से शूटर्स को बीती रात पकड़ा। दोनों शूटर को पंजाब कोर्ट में आज पेश किया जाएगा और रिमांड पर ग्वालियर लाकर पूछताछ की जाएगी.पकड़े गए दोनों आरोपी कनाडा की एक गैंग से जुड़े हुए बताए गए हैं। शूटर कनाडा में रह रहे मोस्ट वांटेड अर्शदीप दल्ला के गुर्गे बताए जा रहे है जिन्होंने कपूरथला में भी कॉन्टेक्ट किलिंग की थी ।
घर के दरवाजे फिल्मी स्टाईल में कई थी हत्या
ग्वालियर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि बीते 7 नवंबर को डबरा की गोपाल बाग सिटी में रहने वाले जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जसवंत खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। फिर बाइक पर बैठकर दोनों भाग निकले।जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सीसीटीवी कैमरों के जरिये पुलिस ने पाया सुराग
एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सभी होटल , लॉज, धर्मशालाओं और आसपास ले सीसीटीवी कैमरे चैक करवाये तो एक होटल के रिकॉर्ड में आरोपियों से मिलते जुलते हुलिए के लोग दिखे ।टेकनपुर की एक होटल में आरोपियों की लोकेशन मिली सीसीटीवी फुटेज में कद काठी और बॉडी लैंग्वेज सिखों जैसी दिखने के चलते पुलिस ने पंजाब से शूटर मंगाए जाने के पॉइंट से इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ाई।तकनीकी पद्दति से जांच की गई तो पता चला कि हत्या के बाद ये चंडीगढ़ की तरफ गए है । घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
पंजाब पुलिस को दिया फोटो और इनपुट
एसपी ने बताया कि पंजाब कनेक्शन की पुष्टि होते ही क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम पंजाब भेजी गई आरोपियों की पहचान पंजाब के बरनाला निवासी नवजोत सिंह और अमलप्रीत सिंह के रूप में हुई. और यह दोनों पंजाब के फरीदकोट में एक मर्डर केस में फरार हैं पंजाब पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया है और अब कोर्ट में पेश कर उनको रिमांड पर लिया जाएगा. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जसवंत ने वर्ष 2016 में अपनी पत्नी के ममेरे भाई की हत्या की थी, पर जिन्होंने आशंका जताई थी कि इस हत्या का बदला लेने के लिए घटना क्रम को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पूरा ऑपरेशन सफल हुआ है और उन्हें जल्द रिमांड पर ग्वालियर लाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
अर्शदीप के गुर्गे हैं दोनो आरोपी
उधर पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों से पता चला कि आरोपियों ने अर्शदीप दल्ला के कहने पर पर 6 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या कर दी थी।दोनों हत्या के के बाद पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास पकड़ लिया गया।उनकी गिरफ्तारी से टारगेट किलिंग के कई मामलों को रोकने में सफलता हासिल हुई है।इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं. 6 नवंबर को ग्वालियर में दो आरोपियों ने जसवंत सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।गिल 2016 में हुई एक हत्या के मामले में सजा काट रहा था लेकिन वक्त पैरोल पर बाहर था।
फरीदकोट में कर चुके है हत्या
इसके पहले सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की पिछले साल अक्टूबर में फरीदकोट में चार गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों अनमोलप्रीत सिंह और नवजोत सिंह ने कनाडा स्थित भारत के मोस्ट वांटेड अर्शदीप दल्ला के कहने पर दोनो हत्याओं को अंजाम दिया था।पंजाब पुलिस गगनदीप सिंह हरी की हत्या में अमृतपाल सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है। सिंह पिछले मार्च से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं
मोस्ट वांटेड सूची में है दल्ला
यहां बता दें कि जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप दल्ला को आतंकवादी की सूची में डाला था।कनाडा में मारा गया आतंकी और केटीएफ प्रमुख हरदीप निज्जर अर्शदीप दल्ला निर्देश देता था