ग्वालियर। ग्वालियर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पति के देहांत के बाद उसके पति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन की अपने नाम फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर थाना जनक गंज पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनक गंज थाना क्षेत्र के एबी रोड पर राजा गैस गोदाम के पास रहने वाली मुन्नी बाई के पति बाबू कुशवाहा का निधन हो चुका है इस बीच उनकी संपत्ति पर नजर गढ़ाए बेताल सिंह और उसके साथियों ने बाबू सिंह के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसकी जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। मामला खुलने पर मामले की शिकायत पुलिस में कई गई। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने की एफ आई आर दर्ज की गई है और जांच पड़ताल की जा रही है।