भोपाल । राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने कथित रूप से धर्मांतरण करने का प्रयास कर रही तीन क्रिश्चियन नर्स को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पिपलानी थाना पुलिस ने यह कार्यवाही कुछ लोगों की शिकायत के बाद की
लोगो ने पुलिस को शिकायत की थी कि तीन नर्स एक इलाके में धर्मांतरण के लिए पोस्टर बांट रहीं थी और लोगों को प्रलोभन दे रहीं थीं । इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस को की थी । उनसे विवाद का एक वीडियो भी दिया था। नागरिकों की इस शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध धर्मांतरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन महिलाओं ने पहले कितने लोगों का करवाया धर्मांतरण या नहीं ? इस बात की जांच पुलिस कर रही है।