, राम पर लोकप्रिय कविता लिखने वाले कमलेश शर्मा भी करेंगे काव्यपाठ
ग्वालियर । जैसा कि आपको विदित ही है कि भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय के इस कालखण्ड में आगामी 22 जनवरी 2024 को एक युगान्तकारी अध्याय जुड़ने जा रहा है। हजारों-हजार भक्तों की तपस्या और बलिदान के फलितार्थ प्रभु अपने निवास में विधिवत् विराजमान होने जा रहे हैं। भारत ही नहीं, अखिल विष्व में आज केवल श्रीराम का उद्घोष ही गुंजायमान है। इसी तारतम्य में दिनांक 13 जनवरी 2024, शनिवार को शाम 6 बजे से सामाजिक संस्था ‘सुशीलाम् स्मृति मंच’ के तत्वावधान में ‘रामस्य राष्ट्रः’ ‘ग्वालियर आ रहे हैं राम‘ कार्यक्रम का आयोजन सिटी सेंटर स्थित रेशम तारा बैंक्विट हॉल में किया गया है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए ‘सुशीलाम् स्मृति मंच के संयोजक
श्री लोकेन्द्र पाराशर ने बताया कि ‘ग्वालियर आ रहे हैं राम‘ कार्यक्रम में भगवान श्रीराम जी, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद ग्वालियरवासी भगवान जी की सामूहिक महाआरती करेंगे। महाआरती के पश्चात् भजन गायिका डॉ पारुल दीक्षित के भजन एवं एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। कवि सम्मेलन में वडोदरा से सुश्री श्वेता सिंह, इटावा से श्री कमलेश शर्मा, गुना से श्री रविन्द्र रवि एवं लखनऊ से श्री कमल आग्नेय कविता पाठ करेंगे।
श्री पाराशर ने बताया कि ग्वालियर शहर में 13 जनवरी को प्रभु रामजी के भक्ति रस में रसपान के लिए मंच की ओर से साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं व्यापारियों, चिकित्सकों, अभिभाषकों आदि को आमंत्रित किया गया है। श्री पाराशर ने शहरवासियों से आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
पत्रकारवार्ता के दौरान श्री नितिन मांगलिक, श्री चंद्रप्रताप सिकरवार, श्री पवन कुमार सेन भी उपस्थित थे।