वाराणसी । एएसआई की 29 सदस्यीय टीम गुरुवार को 35वें दिन भीज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची थी। लेकिन मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें रोक दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। उनका कहना था कि जिला जज की अदालत ने सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 सितंबर तक की इजाजत दी थी। सर्वे रिपोर्ट नहीं जमा की गई और जिला जज की अदालत से आठ सप्ताह का समय और मांगा गया है। मसाजिद कमेटी का कहना है कि जब तक अदालत का स्पष्ट आदेश नहीं आएगा, तब तक सर्वे का काम नहीं होने दिया जाएगा।
मस्जिद कमेटी के विरोध पर एएसआई अधिकारियों ने कहा कि सर्वे की मियाद बढ़ाने के लिए दी गई अर्जी पर शुक्रवारको सुनवाई होगी। एएसआई का कहना था कि कोर्ट की तरफ सर्वे पर रोक नहीं लगाई है, इसलिए सर्वे के लिए पहुंचे हैं। लेकिन काफी देर की बहस के बाद भी जब मसाजिद कमेटी के लोग राजी नहीं हुए तो टीम वापस लौट गई।
बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे की मियाद बढ़ाने की याचिका पर वाराणसी जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश आज शुक्रवार को फैसला सुनाएंगे। वकीलों की हड़ताल के चलते पिछली बार सुनवाई टल गई थी। पिछली तारीख में मुस्लिम पक्ष ने मलबा और मिट्टी हटाने को लेकर आपत्ति जताई थी। मस्जिद पक्ष की आपत्ति पर आज मंदिर पक्ष जवाब पेश करेगा। एएसआई सर्वे को पूरा करने के लिए आठ हफ्ते का समय और वक्त मांगा है।