ग्वालियर। पेंशनल एसोसिएशनल द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर हुनमान जी के दरबार में अर्जी लगाई है यहां कैला देवी मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान का भोग लगाया और पेंशनर्स की समस्याएं हनुमान जी को सुनाईं इस दौरान प्रांतीय एसोसिएशन से जुडे तमाम पदाधिकारी यहां मौजूद रहे।
कैलादेवी हनुमान मंदिर पर हुआ आयोजन
पेंशनर एसोसिएशन एवं पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पेंशनर एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी, पेंशनर संयुक्त समिति के प्रदेश संयोजक एमपीएस परिहार के निर्देशानुसार ग्वालियर के केलादेवी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ कर पेंशनर बंधुओं ने सबसे पहले हनुमान जी और दुर्गा जी को फूल माला अर्पित कर भोग लगाया और पेंशनर बंधुओं ने हनुमान जी के दरबार में अर्जी पेश करते हुए पेंशनर्स की समस्याएं सुनाई गई । उनका कहना है कि सरकार तो हमारीं सुधि ले नही रही इसलिए अब हनुमान की शरण मे ही आ गए हैं ।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मोहन सिंह कुशवाह, योगेंद्र सिंह भदोरिया ब्लॉक अध्यक्ष मुरार ,श्री आर पी शर्मा ,जेपी नामदेव ,शैलेंद्र शर्मा , रविंद्र त्रिपाठी , राजेंद्र सिंह भदोरिया सेवानिवृत्त डीएसपी सरनाम सिंह जादौन , रणवीर सिंह सिकरवार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे और पेंशनर की समस्याओं की व्यथा व्यक्त कर हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ किया गया अंत में प्रसाद वितरण कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भंवर सिंह जादौन डॉ प्रीतम सिंह कुशवाहा एन के गोस्वामी श्री बीडी सविता , हरिशंकर श्रीवास्तव , होमसिंह नरवरिया सहित पेंशनल एसोएशन से जुडे तमाम पदाधिकारी यहां मौजूद रहे।