भिण्ड। जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है,जहां कलयुगी बेटे द्वारा अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में बेटे और भतीजे को भिंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना अंतर्गत आने वाले टेहनगुर गांव के रहने वाले गोकरन सिंह की डेड बॉडी चार दिन पहले बीती 16 जुलाई को खेतों पर पाई गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सर में गोली लगने से मौत हो न पाई जाने के उपरांत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की तो जानकारी मिली कि मृतक का पुत्र दिनेश सिंह राजावत दुष्कर्म का आरोपी है, और न्यायालय में उसका केश विचाराधीन है, पिता और बेटे में पैसों को लेकर के आए दिन झगड़े होते रहते थे। पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर पुलिस को बताया कि उसके ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा हुआ है और उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके खर्चे के लिए पिता से जब भी पैसों की मांग करता और जमीन बेचने की बात करता तो पिता मना कर देता था, जिस पर उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर बीती 16 अगस्त को जब उसके पिता पड़ोस के गांव से मृत्यु भोज खाकर लौट रहै थे तो खेतों पर चचेरे भाई के साथ पहुंचा और पैसों की मांग की तो वहां झगड़ा होने लगा जिस पर दिनेश के कहने पर चचेरे भाई प्रदीप राजावत ने ताऊ गोकरन की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों मौके से फरार हो गए थे, अंधे कत्ल का खुलासा करने बाली नयागांव थाना पुलिस और साइबर सेल टीम को पुरस्कृत करने की भिंड पुलिस अधीक्षक ने भी घोषणा की है।