मॉस्को । पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध अभी तक जारी है। अब परमाणु युद्ध का भी खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खतरनाक दावा किया है। पुतिन ने कहा कि मॉस्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला बैच भेज दिया है। सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक डिलीवर कर दिए जाने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलारूस यूक्रेन की सीमा से लगा है, जहां पुतिन अब परमाणु बम तैनात करने की योजना बना रहे हैं। पुतिन ने युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में हुए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह उन सभी लोगों के खिलाफ एक निवारक उपाय है जो रूस और उसकी रणनीतिक हार के बारे में सोचते हैं। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कन्फर्म कर दिया है कि परमाणु हथियार बेलारूस पहुंच गया है। लुकाशेंको ने रूसी और बेलारूसी राज्य मीडिया से कहा कि हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली है। यूक्रेन की सेना द्वारा रूस के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू करने के एक सप्ताह बाद पुतिन ने बेलारूस में परमाणु हथियार भेजने का प्लान बनाया। व्लादिमीर पुतिन ने इस साल मार्च महीने में बेलारूस में टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करने का ऐलान किया था। यह 1991 के बाद पहली बार है, जब रूस ने विदेशी धरती पर परमाणु हथियार तैनात किए हैं।
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …