पेरिस । बीते 100 घंटों से राजधानी पेरिस युद्ध का मैदान बनी हुई है। सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कोहराम मचा है। देखते ही देखते फ्रांस (France) का एक खूबसूरत शहर, आगजनी, तोड़फोड़ और बवाल से न सिर्फ कराह रहा है बल्कि उजाड़, बदसूरत और बेहाल हो चुका है। हैरानी की बात है कि बीते 100 घंटों में पेरिस ही नहीं फ्रांस के कई शहरों में उपद्रवियों का तांडव विकराल रूप ले चुका है। शहर-शहर कुछ नजर आ रहा है तब वहां है, सड़कों पर आग की लपटों में धधकती गाड़ियां और बहुमंजिला इमारतों से उठता धुएं का गुबार।
पुलिस और जनता आमने-सामने है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अगर फ्रांस में उग्र फसदा विकराल होता गया, तब आप यकीन मानिए कि वहां इमरजेंसी लगना तय है। फ्रांसीसी किशोर की दादी ने पांच रात की अशांति के बाद दंगाइयों से रुकने की अपील की है। जबकि अधिकारियों ने उपनगरीय मेयर के घर पर हमले पर नाराजगी व्यक्त की, जिसमें परिवार के सदस्य घायल हो गए।