मुल्तान । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर तंज कसते हुए कहा है कि 9 मई को हुई हिंसा के बाद जारी पलायन के पश्चात पूरी विपक्षी पार्टी एक रिक्शे में आ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने पीटीआई प्रमुख और पूर्व पीएम इमरान खान का जिक्र कर कहा, आज वह खुद पार्टी के अध्यक्ष, महासचिव, मुख्य संयोजक और प्रवक्ता हैं, और अपनी पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि 26 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनी पीटीआई 26 मिनट में बिखर गई।
उन्होंने कहा कि खान 9 मई को रक्षा और असैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड हैं, लेकिन अब वह वार्ता और बैठकों की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने सरकारी संस्थानों पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को सत्ता से हटाया गया था, तब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कभी सरकारी इमारतों में आग लगाने के लिए नहीं कहा। मरियम ने कहा कि युवा पाकिस्तान का उज्जवल भविष्य हैं और उन्हें देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।
मरियम ने इमरान का नाम लिए बिना कहा, यह फितना (बुराई) अब दफन हो गई है। आइए समृद्धि की एक नई यात्रा शुरू करें। उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, उनकी पार्टी इतनी कम हो गई है कि अब इस रिक्शा में ले जाया जा सकता है। मरियम ने कहा कि जो कहता था कि वह पीएमएल-एन के नेताओं को रुलाएगा, वह अब खुद दिन-रात रो रहा है।